價格:免費
更新日期:2019-01-05
檔案大小:34M
目前版本:1.5
版本需求:Android 4.0 以上版本
官方網站:http://yogeshamana.blogspot.in/
Email:amana.yogesh@gmail.com
聯絡地址:Yogesh Kumar Amana, 35/7,Gurajar ghari, Vallabhpura Nathdwara,Rajsamand Rajasthan, India Pin- 313301
64 योगिनियों पे बनी यह खुबसूरत एप सभी योगिनियों की सम्प्पूर्ण जानकारी देती है . युसर इसमें सभी देवियों के खुबसूरत मंदिरों में मन्त्र साधना सहित दर्शन लाभ ले सकतें हैं . मन को असीम शांति देने और सभी दोषों को दूर करने वाली महामाया शक्तियों की ये एप बहुत लाभ देगी इसी कामना के साथ . माँ भगवती की कृपा आप सभी पर बंरसे . जय माता दी !!
64 योगिनियों के भारत में पांच प्रमुख मंदिर है।
दो ओडिशा में तथा दो मध्यप्रदेश में।
मध्यप्रदेश में एक मुरैना जिले के थाना थाना रिठौराकलां में ग्राम पंचायत मितावली में है।
इसे 'इकंतेश्वर महादेव मंदिर' के नाम से भी जाना जाता है। एक है जबलपुर में, इसके अलवा एक तीसरा मंदिर खजूराहो में स्थित है। 875-900 ई. के आसपास बना यह मंदिर खजुराहो के मंदिरों के पश्चिमी समूह में आता है।
एक मंदिर महाराजपुर,सागर (मध्य प्रदेश) में भी है, जहां जगदम्बा विशाल वट वृक्ष के नीचे विराजती हैं।
ओडिशा में दो है एक - हीरापुर व दूसरा - रानीपुर में ।
इसके अलावा देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी(उत्तर प्रदेश ) में देवी के दर्शन पूजन की परम्परा भी रही है। जिसमें कई देवियों की आराधना काशीवासी करते हैं। इसमें योगिनी प्रमुख हैं। काशी में चौसठ योगिनी हैं लेकिन वर्तमान में कुछ योगीनियों के स्थान ज्ञात हैं। काशी में गजानना, हयग्रीवा, वाराही, मयूरी, विकटानना, विकट लोचना, काली, उर्ध्वद्रिका, शुकिका, तापिनी/तारा, शोषणदृष्टि, अट्टहास, कामाक्षी और मृगलोचना समेत 64 योगनियां थीं। काशी की 64 योगनियों में से 60 का सथान चौसट्टी घाट स्थित राणा महल में है। जहां वर्तमान में मात्र 5 योगिनियों की मूर्तियां ही शेष बची हैं। ‘वाराही’ योगिनी का स्थान काशी में मीर घाट पर है। भक्त यहां हर समय दर्शन-पूजन करने आते हैं। ‘मयूरी’ का मंदिर लक्ष्मीकुण्ड पर स्थित है। ‘शुकिका’ का मंदिर डौड़ियावीर स्थान पर है। ‘कामाक्षी’ योगिनी का मंदिर कमच्छा मुहल्ले में स्थित हैं।
उत्तर प्रदेश में ही दुधाई में भी प्राचीन योगिनी मंदिर स्थित है पर काफी टूट फुट (खंडहर)स्वरुप में शेष।-
कांचीपुरम, तमिलनाडु में भी कैलासनाथ (या राजसिमेश्वर) पूरे भारत में सबसे बड़े और सबसे अलंकृत प्राचीन मंदिरों में से एक है। यंही अन्य इमारतों में कई छोटे पल्लव मंदिर शामिल हैं जिनमें वारादराजा मंदिर जिसमें योगिनियों के कई उत्कृष्ट स्वरुप बच गए हैं।
live darshan, yogini sadhna rahasy, das vidhya, asht yogini, all temples , khjuraho temple, ranipur yogini temple, yogini mantra, sadhana
आप सभी को प्रयास पसंद आएगा इस उम्मीद के साथ आपका = योगेश कुमार अमाना .= ( Yogesh Kumar Amana) Yoguru Technologies योगुरु